19/06/2021
लगातार हो रही बारिश के चलते अवरूद्ध हुए कौसानी-बैजनाथ सड़क मार्ग को कौसानी पुलिस के जवानों द्वारा किया गया संचालित

बागेश्वर। जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज 19 जून की प्रातः कौसानी-बैजनाथ सड़क मार्ग पर मलवा आने व पेड़ों के गिरने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जिससे वाहनों का आवगमन बन्द हो गया। इस पर थानाध्यक्ष निधि शर्मा थाना कौसानी शीघ्र ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस जवानों द्वारा शीघ्र ही कुल्हाड़ी, वुड कटर आदि से पेड़ों की टहनियां आदि काटकर किनारे किया गया व सड़क मार्ग में गिरे हुए पत्थर हटाये गए और जेसीबी से सड़क मार्ग में आए हुए मलवे को हटाकर मार्ग को ठीक किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के उपरांत ही सड़क मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए संचालित हो पाया।