22/07/2021
बारिश से हुई फसलों की क्षति का सर्वे शुरू

रुद्रपुर। कृषि विभाग व राजस्व विभाग ने बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है। चार दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से जिले में सबसे अधिक नुकसान सितारगंज, जसपुर और खटीमा ब्लॉक में हुआ है। किसानों ने इस समय खेतों में धान के साथ कई तरह की सब्जियां बो रखी थी। लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत बर्बाद हो गई है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने बताया कि विगत दिनों हुई बारिश से किसानों हो हुए नुकसान के आंकलन को कृषि विभाग अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी सर्वे कर रहे हैं। इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही लग पायेगा।