बारिश के बीच काण्डली गांव में शहीद द्वार का उद्घाटन

देहरादून। विलासपुर काण्डली गांव में शहीद राजू गुरुंग द्वारका गुरुवार को उद्घाटन किया गया। 26 सालों पहले शहीद हुए राजू गुरुंग के नाम पर द्वार बनने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। पिछले कई सालों से इसको लेकर ग्रामीण मांग कर रहे थे।
12 अगस्त वर्ष 1996 में शहीद हुए लांस नायक राजू गुरुंग (3/8जीआर) के नाम पर गेट बनाने की मांग बीते कई सालों से चल रही थी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और ग्राम प्रधान लव कुमार के प्रयास के बाद बनकर तैयार हुए शहीद द्वार का थर्ड गढ़वाल राइफल सीओ योगेन्द्र दत्त शर्मा और शहीद की माता बत्ती कुमारी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। शहीद द्वार बनाने का लोगों ने स्वागत किया। भारी बारिश के बाद गांव के लोगों में उद्घाटन को लेकर उत्साह नजर आया। इससे पहले सीओ, ग्राम प्रधान और शहीद की माता ने ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना की। बाद सीओ ने अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिहं बोहरा मार्ग का भी शुभारंभ किया। शहीद की माता ने पुष्पगुच्छ और शॉल उढ़ाकर सीओ का स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लव कुमार ने कहा कि यह कार्य काफी पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने इसके लिए स्थानीय विधायक और सामाजिक कार्यकर्ता वंदना बिष्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वार्ड सदस्य ऊषा चौहान, रीना, गोविन्द सिंह देउपा, पूर्व प्रधान राज कुमार थापा, मन कुमारी, सपना कुंवर, संदीप कुमार, देवेंद्र बिष्ट, पं नारायण उपाध्याय, राम कुमार तमंग, नीरज मेहर, कलम सिंह असवाल, कुन्ती गुरुंग, राजकुमारी थापा, अमन जखमोला, कमला थापा, हर्ष सिंह बिष्ट, राजू थापा, गंगा दत्त बिनवाल, निहारिका तमंग, मेाहन क्षेत्री आदि शामिल रहे।


Exit mobile version