बर्फबारी से खिले किसान, बागवान, पशुपालकों के चेहरे

विकासनगर। सीजन की दूसरी बर्फबारी से जौनसार बावर के किसानों, बागवानों और पशुपालकों के चेहरे भी खिल गए हैं। बीते चार माह से सूखे की मार झेल रहे किसान, बागवान जमकर बर्फबारी होने से उत्साहित हैं। प्राकृतिक जल स्रोत, खेती बाड़ी के साथ ही पशु, पक्षियों के लिए भी बर्फबारी अच्छी मानी जा रहा है। बर्फबारी और बारिश नहीं होने के कारण समय पहले ही पतझड़ शुरू हो गया था। चारा पत्ती सूखने के कारण खुश्क होने से पशुओं के खाने योग्य नहीं रह गया था। लेकिन बारिश और बर्फबारी से जमीन नम होने के कारण सूख चुके चारा पत्ती के पेड़ों के दुबारा हरा होने की उम्मीद बंध गई है। पेड़ पौधों के दुबारा हरा होने से पशुपालकों को भी राहत मिलेगी। दूसरी और बागवानी और खेतीबाड़ी का काम भी सूखे के कारण दिसंबर माह और जनवरी के पहले पखवाड़े ठप पड़ा हुआ था।  सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से फलों के तौलिए खिलेंगे, जिससे समय पर अच्छी फ्लोरिंग होने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्राकृतिक जल स्रोत, चाल खाल गाड़ गदेरे रिचार्ज होंगे। उधर, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि जनवरी माह की बर्फबारी सेब की फसल के लिए फायदेमंद होगी। इससे सेब का उत्पादन बढ़ेगा।


Exit mobile version