बर्फबारी के दौरान मरीज को एयरलिफ्ट करना हुआ मुश्किल, व्हाट्सएप्प से करवाई डिलिवरी

कश्मीर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें पति ने डाक्टर के साथ फोन पर बात कर अपनी पत्नी की घर में ही डिलिवरी करवाई। जानकारी के अनुसार यह मामला तब पेश आया जब इलाके में बर्फबारी हो रही थी इस दौरान अचानक महिला को लेबर पेन हुई। बर्फबारी के दौरान एयरलिफ्ट करना भी बहुत मुश्किल था। इस दौरान डाक्टर ने महिला की कंडीशन को समझ कर उसके घरवालों को व्हाट्सएप्प पर इंस्ट्रक्शन दिए और एक महिला को एक स्वस्थ्य बच्चे के जन्म देने में मदद की।
डा. मीर मोहम्मद साफी जो कि क्रालपोरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हैं। उन्होंने बताया कि हमारे केरान इलाके के पीएचसी में एक मरीज के पहुंचने की खबर मिली। इस महिला को लेबर पेन हुआ था लेकिन वह महिला पहले से ही एक्लेम्पसिया से पीडि़त थी और कॉम्प्लीकेशन डिलीवरी की हिस्ट्री थी। महिला को बचाने के लिए उसे एयरलिफ्ट करना ही एकमात्र रास्ता था। महिला को तुरंत ही मेटरनिटी अस्पताल में भर्ती कराया जाना जरूरी था। बर्फबारी के दौरान महिला को एयरलिफ्ट करना खतरे से खाली नहीं था। इसलिए डाक्टर ने उसके पति को कंडीशन बता पत्नी की डिलिवरी करवाई।