बर्फबारी के बाद बढ़ी चकराता में ठंड

विकासनगर। चकराता क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से चल रहा भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला मंगलवार देर रात को भी जारी रहा। मंगलवार की शाम को पहले बारिश, ओलावृष्टि और उसके बाद रात को चकराता छावनी बाजार से लेकर ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई। जिससे रात भर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड रही। लेकिन सुबह खिली चटख धूप के बाद लोगो को ठंड से कुछ राहत भी मिली। पिछले एक सप्ताह से चकराता क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पूरे दिन धूप खिली रहने के बाद देर शाम मौसम ने एक बार एकाएक करवट बदली। शाम सात बजे बाद झमाझम बारिश और ओलावृष्टि होने लगी। रात को ऊंची चोटियों से लेकर छावनी बाजार चकराता में एक बार फिर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। पूरी रात बर्फबारी रुक रुक कर होती रही। वहीं आज सुबह 5 बजे के करीब एक बार फिर चकराता छावनी बाजार में भी एक इंच तक हिमपात हुआ। जबकि क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों देवबन, लोखंडी, मोयला टॉप, व्यास शिखर, मुंडाली, धारना धार, कोटी कनासर आदि क्षेत्र में आधा से पौने एक फिट तक बर्फबारी होने की सूचना है। आज सुबह जब लोग सो कर जगे तब चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई। पहाड़ियां चांदी सी चमक बिखेर रही थी। सुबह के समय कुछ देर के लिए आसमान में बादल छाये रहने के साथ साथ कोहरा छाया रहा। लेकिन जैसे र्सूय भगवान ने अपनी चमक बिखेरनी शुरू की बादल व कोहरा छंटने के साथ चटख धूप खिल गयी। जिससे चकराता बाजार की बर्फ पिघल गयी व पर्यटकों ने बर्फ का दीदार करने के लिए चकराता से पांच किमी आगे जंगलात चौकी का रुख किया। जहां पड़ी बर्फ का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। बुधवार सुबह को धूप खिलने से तापमान में भी 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को चकराता का अधिकतम तापमान 9 व डिग्री पर पहुंचा लेकिन न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस बना रहा।


Exit mobile version