बाराती की हत्या करने में छह पर केस दर्ज

रुडकी। अकौढा खुर्द में बाराती की पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी लेकिन इससे पहले ही सारे आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश कर रही है। मोहम्मदपुर पांडा (कलियर) के अनिल पुत्र पवन की शादी लक्सर में अकौढा खुर्द के अतर सिंह की बेटी से तय थी। बुधवार को अनिल की बारात अकौढा आई थी। डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर गांव के युवकों का बारातियों से विवाद हुआ। इसके बाद गांव के युवकों ने बारातियों पर हमला बोल दिया था। हमले में बाराती बसंत (35) पुत्र नैनपाल की मौत हो गई थी, जबकि डीजे मालिक प्रदीप कुमार और दुल्हे के भाई राहुल के अलावा अरुण व अरविंद को भी चोट लगी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार को मृतक के भाई सुशील पुत्र नैनसिंह ने लक्सर पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमन पुत्र जसवीर, कार्तिक पुत्र राजवीर, रजनीश पुत्र ओमसिंह, खल्ली पुत्र राकेश, अक्षय पुत्र पप्पू, अंकुर उर्फ मीटू पुत्र बिजेंद्र के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में ताबड़तोड़ दबिश दी लेकिन इनमें से एक भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की गई हैं। दोनों टीम अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version