बार संघ ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

चम्पावत। चम्पावत के जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता पवन ज्योति मनराल के साथ एसडीएम कोर्ट में हुई अभद्रता और गाली गलौच करने पर रोष जताया है। बार संघ ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने कहा कि अधिवक्ता के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई बेहद निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 21 दिसंबर को अपरान्ह एक बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से बैठक में मौजूद रहने की अपील की है।

error: Share this page as it is...!!!!