बार लाइसेंस दिलाने के नाम पर 10.60 लाख की ठगी

देहरादून। बार लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर 10.60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसे लेकर चौकी, थाने और एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की। सुनवाई नहीं होने पर न्यायालय में अपील की। न्यायालय ने आदेश दिया तो मामले में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अतुल बिजल्वाण निवासी नालापानी रोड आमवाला तरला जाखन टॉवर में रेस्टोरेंट चलाते हैं। वहां अक्सर सोनू पुत्र अतर सिंह निवासी सुभाषनगर, हाल निवासी निकट रमाडा होटल, बल्लूपुर रोड का आता जाता है। दोनों की जान पहचान होने पर आरोप है कि सोनू ने 2019 में उन्हें रेस्टाटेंर में बार लाइसेंस दिलाने का झांसा दिया। कहा कि उसकी रिश्तेदारी विधायक देशराज कर्णवाल से है। इस तरह विश्वास में लेकर लाइसेंस दिलाने का खर्च दस लाख रुपये बताया। इसके बाद पीड़ित से लाइसेंस के अलग-अलग काम के जरिए 10.60 लाख रुपये ले लिए। इसमें कुछ नगद लिए तो कुछ अपने, अनुपमा, अतुल, हरीश बिष्ट, महेंद्र और जमुना देवी नाम के व्यक्तियों के खाते में जमा करवाए। पीड़ित को काफी इंतजार के बाद भी लाइसेंस नहीं मिला। वह सोनू से पूछता तो कहा जाता कि विभाग में फाइल चल रही है। पीड़ित ने अपने वकील के जरिए पता कराया तो पता लगा कि उनके रेस्टोरेंट की बार लाइसेंस की फाइल आबकारी विभाग में लगाई ही नहीं गई। पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोप है कि गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। केस दर्ज नहीं होने पर कोर्ट का रुख किया। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।


Exit mobile version