
अल्मोड़ा। बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए गए। इसके बाद हुई जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए, जिससे अधिकांश पदों पर चुनावी तस्वीर स्पष्ट हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह मेहता और कवीन्द्र पंत के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता कुन्दन लटवाल और अधिवक्ता हरीश लोहनी आमने-सामने हैं। सचिव पद के लिए अधिवक्ता विनोद फुलारा, महिला उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता विभा पांडे, कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता रमा शंकर नैनलवाल, उपसचिव पद के लिए अधिवक्ता चन्दन बगडवाल, सह-कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता भोला शंकर जोशी तथा संप्रेक्षक पद के लिए नवल किशोर जोशी द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता शंकर कुमार और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अधिवक्ता सुनील कुमार, अधिवक्ता विक्रान्त रामचन्द्र बख्तावर, अधिवक्ता विवेक तिवारी, अधिवक्ता अमित बिष्ट और अधिवक्ता नारायण सिंह जीना ने अपने नामांकन दाखिल किए। इन सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन प्राप्त होने से उनका निर्विरोध चयन लगभग तय माना जा रहा है। चुनाव समिति ने बताया कि नाम वापसी का समय शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान मुख्य संयोजक अधिवक्ता पंकज लटवाल, समिति सदस्य अधिवक्ता अनीता चौधरी, अधिवक्ता मनोहर भट्ट, अधिवक्ता एजाज अंसारी, अधिवक्ता रोहित कार्की और अधिवक्ता देवाशीष नेगी मौजूद रहे।


