बैंककर्मी युवती ने कराया दोस्त और उसके परिवार पर जानलेवा हमले का केस दर्ज

देहरादून(आरएनएस)।  बैंककर्मी युवती ने ज्वेलर, उसकी पत्नी और माता के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोपी बैंक में काम के लिए आने के दौरान युवती का दोस्त बना। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आंचल जैन निवासी सहस्रधारा रोड ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया। कहा अनिरुद्ध गुप्ता निवासी गंगा नगर, ऋषिकेश, आराध्या ज्वेलर्स का संचालक है। बैंक में कामकाज के दौरान आंचल की अनिरुद्ध से दोस्ती हुई। आरोप है कि अनिरुद्ध ने उसे धोखे में रखकर झूठे दावे किए। बताया कि उसका पत्नी से तलाक हो रहा है। आंचल से शादी का प्रस्ताव रखा। आंचल आरोपी के खरीदे फ्लैट में किराये पर रहने लगी। बाद में जब आंचल को पता चला कि अनिरुद्ध का तलाक नहीं हो रहा है तो उसने शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि अनिरुद्ध, उसकी पत्नी आकांक्षा और उसकी मां बबीता ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पहले अनिरुद्ध और आकांक्षा ने उसे धोखे से बुलाया। नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश करने की कोशिश की। आरोप है कि आकांक्षा ने उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसका एक झुमका अनिरुद्ध की कार में गिर गया। घटना के कुछ दिनों बाद अनिरुद्ध फिर माफी मांगने लगा और आंचल को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि होली के दिन अनिरुद्ध पीड़िता के फ्लैट पर नशे की हालत में पहुंचा। पीड़िता का कहना है कि जब उसने वहां से जाने की बात कही तो अनिरुद्ध ने उसे अपनी पत्नी को तलाक देने और शादी करने का झांसा दिया। जब आंचल ने विरोध किया तो अनिरुद्ध ने उसके पेट में बोतल मार दी और सिर दीवार पर दे मारा। हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि अनिरुद्ध ने उसका फोन भी छीन लिया। ताकि, वह किसी को सूचना न दे सके। किसी तरह वह नीचे पहुंची तो पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद, आंचल पुलिस थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसएसआई रायपुर भरत सिंह रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अनिरुद्ध, उसकी पत्नी और माता के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version