बैंकर्स समिति ने किया ऋण मेला आयोजित

बागेश्वर। कपकोट में बैंकर्स समिति ने प्रवासियों और उद्यमियों के लिए ऋण मेला आयोजित किया। बैंकों में लंबित ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया और स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। ब्लाक सभागार में आयोजित ऋण मेले में वीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी ने कहा कि स्वरोजगार की योजनाओं के लिए यह ऋण दिया जा रहा है। जिसका लाभ प्रत्येक बेरोजगार और प्रवासी को उठाना है। उन्होंने कहा कि जिस काम के लिए ऋण ले रहे हैं, उसका सदुपयोग करेंगे। ब्लाक प्रमुख गोविद दानू ने कहा कि कपकोट क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति विकट है। यहां तक योजनाएं पहुंचाने में अधिकारियों को मशक्कत करनी होती है। कोविड-19 के कारण हजारों की संख्या में प्रवासी गांव लौटे हैं। उन तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने के लिए शिविरों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गत दिनों विभागीय समीक्षा बैठक में यह मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर नहीं मिलने की शिकायत की थी।

जिसके तहत शनिवार को बैंकर्स में कपकोट ब्लाक सभागार में ऋण मेला आयोजित किया गया। ऋण मेले में यूको, यूनियन, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, एसबीआइ, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अधिकारी आदि मौजूद थे। 40 ऋण आवेदनों पर मंथन किया गया। जिसमें रेस्टोरेंट, खच्चर खरीद, आटोमोबाइल गैराज, बकरी पालन, होटल, आदि के तहत आवेदन शामिल किए गए थे। इसके अलावा विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन के आवेदन भी भरे गए। बता दें कि जिले में पिछले एक सप्ताह से जगह-जगह ऋण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रवासियों को उनके घर पर ही रोजगार मिल सके। इस मौके पर गंगा गिरी गोस्वामी, वीसी जोशी, पंकज तिवारी आदि मौजूद थे।