बैंक से चेक गायब होने पर व्यापारियों ने किया मैनेजर का घेराव, हंगामा

रुद्रपुर(आरएनएस)।  व्यापारियों ने बैंक से चेक हेरफेर मामले में शुक्रवार को केनरा बैंक का के मैनेजर का घेराव किया। आरोप है कि व्यापारी की ओर से बैंक के ड्रॉप बॉक्स में डाला गया चेक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर किसी और के खाते में रकम ट्रांसफ़र करवा रहा है। बैंक मैनेजर ने 15 दिन के अंदर मामले की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने कार्यवाही करने होने पर बैंक का ताला बंद कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सिविल रोड स्थित केनरा बैंक शाखा के मैनेजर का घेराव किया। उनका कहना था कि बीते तीन जून को आरके ग्लास स्टोर के स्वामी राजेंद्र झाम ने केनरा बैंक के ड्रॉप बॉक्स पर दो लाख रुपये का चेक डाला था। रकम उनके खाते में नहीं आने पर छह जून को वह बैंक आये और मामले की जानकारी ली। बैंक की और से उन्हें बताया कि कि उनका चेक यहां नहीं है। आरोप है कि बैंक की सीसीटीवी फुटेक देखने पर पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति बैंक के कर्मचारियों से चेक लेकर चला गया है। वहीं बिलासपुर के एक बैंक में चैक लगाया है। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि रकम को जम्मू के एक खाते में भेजा गया है। कहा कि दो व्यापारियों के साथ भी ऐसा ही हुआ था। जिसमें बैंक मैनेजर ने कार्यवाही कर रकम व्यापारियों को वापस करवा दी है। आरोप है कि इस मामले में बैंक मैनेजर ने कार्यवाही करने से मना कर दिया। बाद में केनरा बैंक के मैनेजर ललित आर्य के 15 दिनों के अंदर मामले में कार्यवाही करने के आश्वासन देने पर व्यापारी मान गये। वहीं व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि 16 दिन तक मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो वह बैंक का ताला बंद कर प्रदर्शन करेंगे।