बैंक में बंधक कार बेचकर फरार हुआ आरोपी, खरीदार परेशान

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

हल्द्वानी। बैंक में बंधक कार को बेचकर एक आरोपी फरार हो गया। डीएम के निर्देश के बाद बैंक ने कार को जब्त करने की कार्रवाई की तो खरीदार नाराज हो गया। मामला कोतवाली पहुंचा, यहां बमुश्किल खरीदार को समझाया जा सका। बैंक कर्मचारियों के मुताबिक मोटाहल्दू निवासी एक व्यक्ति ने नैनीताल बैंक से 14.50 लाख रुपये का ऋण लिया था। इसके बदले आरोपी ने अपनी कार बैंक में बंधक रखी थी। इसके बाद से आरोपी ने बैंक में किस्त जमा नहीं की। बैंक की ओर से नोटिस भेजने के बाद भी आरोपी ने रुपये जमा नहीं किए। इस पर बैंक डीएम की शरण में पहुंच गया। डीएम ने कार को जब्त करने के आदेश जारी कर दिए। बैंककर्मी कार की तलाश में जुट गए। इस बीच सोमवार को उन्हें बंधक कार मिल गई, लेकिन कार चालक का कहना था कि यह कार उसने 14 लाख रुपये में खरीदी है, लेकिन अब तक ट्रांसफर नहीं हुई है। खरीदार ने किसी भी कीमत में कार की चाबी देने से इनकार कर दिया। मामला कोतवाली पहुंच गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने नियमों का हवाला देते हुए खरीदार से चाबी बैंक कर्मियों को सौंपने को कहा। तब जाकर खरीदार राजी हुआ।

शेयर करें
Please Share this page as it is