बैंक मैनेजर पर खाते से लाखों निकालने का आरोप

रुड़की।  लक्सर की एक बैंक शाखा के मैनेजर पर किसान के खाते से साढ़े पांच लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है। सालों बाद पता चलने पर किसान ने उससे बात की तो वह रकम वापस डालने का वादा करता रहा। बाद में मैनेजर का स्थानांतरण हो गया। किसान की शिकायत पर पुलिस ने बैंक को नोटिस भेजा है।
पथरी थाने का बुक्कनपुर गांव लक्सर से नजदीक है। वहां के किसान कुलवंत सिंह पुत्र प्यारा सिंह ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि लक्सर की एक बैंक शाखा में उनका खाता है। खाते में काफी रकम रहती है। पिछले साल उन्हें रकम की जरूरत हुई तो वे पैसे निकालने बैंक गए तो खाते में उनके हिसाब से कम रकम मिली। उन्होंने खाते की डिटेल देखी तो पता चला कि उसमें से साढ़े पांच लाख रुपये एक अन्य एकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। कुलवंत ने ट्रांसफर का वाउचर देखा तो उस पर खाताधारक के हस्ताक्षर ही नहीं थे। कुलवंत ने बताया कि उन्होंने बैंक मैनेजर को जानकारी दी तो उसने जरूरत पड़ने पर उनके खाते से रकम निकालने की बात कही और रकम वापस खाते में डालने का वादा किया। परंतु बार-बार तकाजा करने के बावजूद पैसा वापस करने के बजाय उन्हें लागातार टालता रहा। आरोप है कि बाद में मैनेजर ने चुपचाप अपना स्थानांतरण दूसरे प्रदेश में करा लिया। कुलवंत ने बताया कि मैनेजर ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया है। किसान ने मैनेजर के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी से तहरीर में लगाए गए अमानत में खयानत के आरोपों की प्राथमिक जांच कराई जा रही है। जांच में बैंक का पक्ष जानने के लिए वर्तमान शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version