बैंक मैनेजर व शिक्षक के घर चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। खटीमा में बैंक मैनेजर व शिक्षक के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस्लामनगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों से चोरी की गई ज्वेलरी और नगदी बरामद की गई है। चोरी के दो आरोपियों की गिरफ्तारी से नगर वासियों ने राहत की सांस ली है। भूड महोलिया गांव निवासी शिक्षक जगदीश चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 14 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने उनके घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर सोने चांदी के जेवरात समेत पांच हजार की नकदी चोरी कर ली थी। उनके अलावा भूड महोलिया आदर्श कालोनी के ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक चकरपुर के मैनेजर सुरेंद्र कुमार यादव ने भी पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोडकर 25 हजार की नकदी व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर टीम ने इस्लामनगर आम की बगिया से वार्ड एक नई बस्ती का फय्याज उर्फ कल्लू व वार्ड चार निवासी अमीर अहमद को चोरी के जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। टीम में एसएसआई अशोक कुमार, बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह, प्रकाश चंद्र, नासिर खान, शहनवाज अंसारी, दीपक कुमार शामिल थे।