बैंक में बंधक मकान धोखाधड़ी कर बेचा

काशीपुर। धोखाधड़ी कर बैंक में बंधक मकान बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला कविनगर के सिद्दीकी मार्केट निवासी आजम हुसैन ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने10 नवंबर 2020 को तहसील ठाकुद्वारा के ग्राम तगाली निवासी अतुल चौधरी से एक मकान अपनी पत्नी शबीहा के नाम पर खरीदा था। मकान खरीदने के दौरान अतुल चौधरी के साथ जनपद मुरादाबाद के आदोनगली के प्रदीप कुमार शर्मा व उसकी पत्नी अनीता शर्मा, काशीपुर के ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी मोहम्मद यूसुफ, ग्राम खड़कपुर देवीपुरा के उदयराज सिंह के विश्वास पर18.65 रुपये रजिस्ट्री करी ली। 25 नवंबर 2021 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से दो व्यक्ति दो व्यक्तियों ने बताया कि मकान एलआईसी में बंधक है। पता चला कि मालिक अनीता शर्मा ने मकान पर ऋण ले रखा है। अनीता शर्मा ने साजिश रचकर मकान का बैना नौ जुलाई 2018 को यूसुफ को कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

error: Share this page as it is...!!!!