बैंक लॉकर से सामान गायब, शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों पर केस दर्ज

रुड़की।  बैंक लॉकर से लाखों का सामान खुर्द-बुर्द करने के मामले में पुलिस ने शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली को साकेत कॉलोनी निवासी आशु सिंह ने तहरीर देकर बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में फरवरी वर्ष 1997 में लॉकर लिया गया था। बैंक के लॉकर में दो सोने के बड़े सिक्के, चार अंगूठियां, गले का हार व अन्य कीमती सामान रखा था। 12 जनवरी को बैंक पहुंचा तो लॉकर नहीं खुल पाया था। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि लॉकर का लॉक खराब हो गया है। इसके बाद 16 जनवरी को बैंक आने के लिए कहा गया, लेकिन लॉकर नहीं खोलने दिया गया। विरोध पर दोपहर के वक्त पता चला कि करीब एक साल पूर्व लॉकर तोड़कर सामान हटा दिया गया था, जबकि वह सालों से लॉकर का किराया देते आ रहे थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश, बैंक कर्मचारी गायत्री, सुनार विकास वर्मा, साबिर और सुल्तान अहमद निवासी रुड़की के खिलाफ गबन के आरोप में केस दर्ज किया है।