बैंक अधिकारी समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक सुनील सिंह रमोला को मामले की जांच सौंपी गई है। रुड़की कोतवाली को पूर्वी अंबर तालाब रेलवे रोड निवासी नीलू गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि वह मुदित गुप्ता के साथ रुड़की इंडस्ट्रीज फॉर्म में पार्टनर है। आरोप है कि नेट बैंकिंग का गलत इस्तेमाल कर उनकी फर्म से करीब 56 लाख 41 हजार 808 रुपए विभिन्न निजी खातों में ट्रांसफर कराए गए। जब उन्होंने इस बात की शिकायत की तो आरोपी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आरोप है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी रुड़की में कार्यरत कर्मचारी ने भी धोखाधड़ी में भूमिका निभाई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने मुदित गुप्ता, विशाल गुप्ता निवासी पूर्वी दीनदयाल ओल्ड रेलवे रोड कोतवाली गंगनहर और संबंधित बैंक अधिकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया निवासी मुख्य शाखा सिविल लाइंस रुड़की के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
error: Share this page as it is...!!!!