कसाई ने चमड़ी निकाली, शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए, हल्दी लगाकर फेंका

बांग्लादेशी सांसद के शव के साथ किया जानवरों जैसा सुलूक

नई दिल्ली (आरएनएस)। कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या को लेकर कई खुलासे हुए हैं। हत्या में उनके पुराने सहयोगी और दोस्त का नाम सामने आया है। हत्या की प्रारंभिक वजह सोने की तस्करी को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सांसद को पहले हनी ट्रैप में फंसाकर कोलकाता बुलाया गया फिर योजना के अनुसार उनकी हत्या कर दी गई। एक कसाई ने शव को काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए सेलेस्टी रहमान नामक महिला का इस्तेमाल किया गया। सेलेस्टी ने अजीम के साथ दोस्ती की और उन्हें कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उस फ्लैट में लेकर आई। यहां पर हत्यारे पहले से मौजूद थे, जिन्होंने अजीम का मुंह तकिये से दबाया। इस पूरे घटनाक्रम के वक्त सेलेस्टी भी फ्लैट में ही थी। अमेरिका में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक अख्तरुज्जमा शाहीन ने यह साजिश रची थी।
हत्यारों ने शव के टुकड़े करने के लिए 2 महीने पहले बांग्लादेश के खुलना से एक कसाई जेहाद हवलादार को बुलाया था। हत्या के बाद इसी कसाई ने शव की चमड़ी निकाली और छोटे-छोटे टुकड़े किए। इसके बाद टुकड़ों में हल्दी लगाकर प्लास्टिक की थैलियों में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंका। हत्या के बाद आरोपी 3 दिन तक शव के टुकड़े को टैक्सी के जरिए फेंकते रहे, ताकि कोई नामोनिशान न मिले।
बांग्लादेश पुलिस के अनुसार, शाहीन और अजीम बचपन के दोस्त थे और सोने की तस्करी समेत कई धंधे साथ में करते थे। कथित तौर पर अजीम के पास शाहीन का 100 करोड़ टका का सोना रखा हुआ था, जिसे अजीम ने निर्धारित स्थान पर पहुंचाने से मना कर दिया था। इसे लेकर विवाद बढ़ा और शाहीन ने अजीम को मारने के लिए अमानतुल्लाह नामक शख्स को 5 करोड़ रुपये दिए। मामले में 7 लोगों के शामिल होने की आशंका है।
अजीम 12 मई को कोलकाता आए थे। इस दौरान वे कोलकाता में अपने पारिवारिक मित्र गोपाल विश्वास के घर ठहरे थे। 13 मई को वे डॉक्टर से मिलने का कहकर गए थे, लेकिन बाद में उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका था। इसके बाद अजीम की बेटी ने बांग्लादेश और उनके मित्र गोपाल ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एक फ्लैट में पहुंची थी, जहां खून के धब्बे मिले थे।


Exit mobile version