बंद घर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, गैंगस्टर सहित दो गिरफ्तार

विकासनगर। हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र में बंद मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के कीमती जेवरात भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। जगमोहन सिंह राणा पुत्र प्रेमसिंह राणा निवासी हाथीबड़कला निकट सर्वे गेट थाना डालनवाला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पांवटा स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी हरबर्टपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षिका है और आसनबाग हरबर्टपुर में किराये के कमरे में रहते हैं। बताया कि 16 अप्रैल को वह पत्नी के साथ देहरादून रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। 19 अप्रैल को जब घर लौटे तो कमरों के ताले टूटे मिले। आलमारी में रखी पत्नी की सोने की अंगूठी, कान की बाली मंगल सूत्र आदि गायब थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले। 27 अप्रैल को पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में निरुद्ध शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी निवासी रसूलपुर व सन्नी खन्ना पुत्र विनोद कुमार खन्ना निवासी डाकपत्थर चौक विकासनगर को चोरी के सोने-चांदी के जेवरातों के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई एसओजी दीपक धारीवाल, कांस्टेबल अमित कुमार, कुलदीपसिंह, प्रवीण कुमार, रजनीश कुमार, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।


Exit mobile version