वनभूलपुरा में सफाईकर्मी के साथ मारपीट पर हंगामा

हल्द्वानी। वनभूलपुरा नई बस्ती में सोमवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने बाद में वनभूलपुरा थाने का घेराव किया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार वार्ड संख्या 27 गांधी नगर निवासी राजेश राजौर रोज की तरह सोमवार सुबह भी वार्ड संख्या 26 नई बस्ती में सफाई के काम पर गया था। सफाई कार्य के दौरान नईम नाम का स्थानीय व्यक्ति बेवजह उससे झगड़ गया। इस बीच, उसने तीन-चार साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। उसे लाठी-डंडों और साइकिल की चेन से खूब पीटा। जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज की। बाद में घटना की रिपोर्ट राजेश के भाई योगेश राजौर ने वनभूलपुरा थाने में दर्ज कराई। योगेश ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि उसके मौके पर पहुंचने पर उसका भी झाड़ू और ठेला फेंक दिया। इस बीच, उसके भाई ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घटना से गुस्साए लोगों ने बाद में थाने का घेराव किया। एसओ यूनुस खान ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बामुश्किल लोगों को समझाया। उन्होंने बताया कि मामले में नईम समेत अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक संदिग्ध से पूछताछ भी की गई है। उन्होंने बताया कि जातिसूचक शब्दों के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!