बालिका कबड्डी में देहरादून ने पौड़ी को हराया

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  माध्यमिक विद्यालयों की राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए।
अण्डर-14 आयु वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देहरादून ने पौड़ी को 40-36 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में बागेश्वर ने नैनीताल को 49-20 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल में रुद्रप्रयाग ने चमोली को 44-29 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में यूएस नगर को वॉक ओवर मिलने से वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
अण्डर-17 आयु वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में पौड़ी ने चमोली को 36-22 से, देहरादून ने यूएस नगर को 19-14 से तथा रुद्रप्रयाग ने बागेश्वरको 31-30 से हराया। अण्डर-19 आयु वर्ग के लीग मैचों में देहरादून ने टिहरी को 34-29 से, यूएय नगर ने टिहरी को 37-26 से हराया। अण्डर-19 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में चमोली ने देहरादून को 37-31 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिला क्रीड़ा समन्वयक ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले सत्र में लीग एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये हैं। दूसरे सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।
प्रतियोगिता के अन्तिम दिन फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे, जिसके उपरान्त पुरस्कार वितरण के साथ ही प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, स्वरूप सिंह, विपिन रावत, भानु प्रताप रावत, रीना बागड़ी, मीना बिष्ट, नवेन्दु रावत, मोहम्मद यामीन, रघुवीर खत्री, शेर मोहम्मद, पंकज जोशी, भगत गुसाईं, नागेन्द्र कण्डारी, हनीफ मोहम्मद, योगम्बर कण्डारी, महेन्द्र कण्डारी, भजनपाल रौतेला, रामचन्द्र चमोला, पंकज बुटोला आदि मौजूद थे।


Exit mobile version