बालिका दिवस पर हुई 11 छात्राएं सम्मानित

चम्पावत। बालिका दिवस पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली जिले की 11 छात्राएं सम्मानित हुई हैं। महिला विकास विभाग देहरादून ने छात्राओं को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया है। रविवार को हुए कार्यक्रम में महिला विकास विभाग ने चम्पावत जिले में हाईस्कूल में 93.40 फीसदी अंक लाने पर विवेकानंद विद्यामंदिर की छात्रा निर्मला जोशी, 93.40 फीसदी अंक लाने पर एसयूसीएसवी बनबसा हिमानी बोरा, 92.00 फीसदी अंक लाने पर जीजीआईसी लोहाघाट की शोभना वाहिद और 91.40 फीसदी अंक लाने पर जीआईसी खेतीखान की आरती टम्टा को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में जीआईसी टनकपुर की दीपांशी खडक़ा(93.00), विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर की सिमरन बोहरा(91.80) और विवेकानंद विद्या मंदिर चम्पावत की प्रिया सेठी(89.40) फीसदी अंक लाने पर सम्मानित हुई। ब्लॉक स्तर पर जीआईसी रेगडू की उमा(79.00), जीजीआईसी टनकपुर की दीपांशी खडक़ा(93.00) और जीजीआईसी लोहाघाट की छाया जोशी(88.00) को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया गया।