बालाजी घाटा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को

काशीपुर(आरएनएस)। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के वार्ड एक मौ. बांकेनगर स्थित संकटमोचन श्रीबाला जी घाटा मंदिर पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू ने बताया कि 22 अप्रैल दिन सोमवार को सुबह 8 बजे संगीतमय अखण्ड श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ होगा। जिसका समापन 23 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे आरती के साथ होगा। 23 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे बाबा का स्नान, प्रातः 9 बजे हवन उपरांत सवामनी भोग लगेगा। दोपहर 2 बजे से 5100 ध्वजों के साथ ऐतिहासिक पद ध्वज यात्रा अनाज मण्डी स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर मुख्यमार्ग, बेरिया रोड, राजीव नगर, रामराज रोड, पहाड़ी कॉलोनी होते हुए मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बाला जी घाटा मंदिर पहुंचेगी। जहां 7 बजे से विशाल भण्डारा होगा व रात्रि 9 बजे से बाबा का भव्य दरबार सजेगा। जिसमें बिजनौर (उ.प्र.) के सुप्रसिध्द भजन गायक प्रहलाद फकीरा, बाजपुर के प्रसिध्द भजन गायक दीपक जलवा व बाजपुर के उभरते भजन गायक मानव जिन्दल बाबा का गुणगान करेगें। भव्य पद ध्वज यात्रा में श्री राम बारात, बाहुबली हनुमान, बाहुबली शंकर, अघोरी, शिव पार्वती तांडव, काली तांडव, राधा कृष्ण नृत्य इत्यादि आकर्षक झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। भव्य पद ध्वज यात्रा हेतु ध्वज मंदिर कमेटी द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। जिसे ध्वज यात्रा उपरांत भक्तगण अपने-अपने घरों व दुकानों पर स्थापित कर सकेगें। प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू ने क्षेत्रीय धर्मप्रेमियों से श्री हनुमान जन्मोत्सव में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने, भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।