घर-घर जाकर बालगणना करेंगे प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक

बागेश्वर। जिले में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक घर-घर जाकर बालगणना करेंगे। गणना तीन से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों की होगी। इसके लिए चार आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं। डीएम रंजना राजगुरु ने बालगणना को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीईओ पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि बालगणना के लिए तीन-छह, छह-आठ, आठ-11 और 11-14 आयु वर्गों का निर्धारण किया गया है। गणना घर-घर जाकर की जानी है। इसके लिए समय सारिणी का भी निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक बालगणना पंजिका और संकलन प्रपत्रों का मुद्रण, 30 अगस्त तक उन्हें विद्यालयों में पहुंचाना, एक से 15 सितंबर तक बस्तीवार गणना की जाएगी। 30 सितंबर से संकुल स्तर और 15 अक्तूबर से ब्लॉक स्तर और 31 अक्तूबर तक जिला स्तर पर बालगणना संकलित की जाएगी। डीएम ने बताया कि कोविड-19 के चलते फिलहाल सभी विद्यालय बंद है। उनके खुलने के बाद ही बालगणना शुरू होगी। इसके लिए प्रस्तावित समय सारिणी में परिवर्तन भी किया जा सकता है।