बाकुंडा में लापता नेपाली मजदूरों की खोजबीन जारी

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी जिले की थलीसैंण तहसील के बाकुंडा में बीती 6 अगस्त से लापता 5 नेपाली मजदूरों का चार दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका। लापता इन मजदूरों की खोजबीन के शनिवार को अल्मोड़ा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मौके से लेकर पूरे गदेरे में लापता मजदूरों की खोज की। बीती 6 अगस्त को बाकुंडा गांव के ऊपर से गदेरे में आए भारे मलबे और पानी के बहाव में जगतपुरी-देहघाट मोटरमार्ग के किनारे बाकुंडा में लगे नेपाली डेरा बह गया था। तभी से ये मजदूर भी लापता चल रहे है। क्षेत्र की खस्ता हाल सड़कों को खोलने में लोनिवि जुड़ा हुआ है। थलीसैंण तहसील मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर यह ऑपरेशन चल रहा है। गदेरे के साथ आया भारी मलबा की वजह से भी सर्च अभियान में जुटी टीम को काफी समय लग रहा है। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि लापता 5 मजदूरों की खोजबीन में अल्मोड़ा पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है। गेदेरे से पानी के तेज बहाव में ये मजदूर बिनो नदी के बहाव में बहने की आशंका भी जताई जा रही है। नदी थलीसैंण से कुमाउं की तरफ बहकर जाती है। लापता मजदूरों में नरेंद्र बहादुर खटका, उनकी पत्नी संध्या खटका, उनका बेटा रोमन खटका सहित अमृता परिहार और विमल शामिल हैं।