बकायेदारों को बंद करने में स्पष्टीकरण तलब

रुड़की। भगवानपुर के खेलपुर गांव में स्थित बहुद्देशीय किसान सेवा समिति में छह बकायेदारों को समिति में लाकर बंद करने के मामले में एआर ने जवाब तलब किया है। जिसमें शुगर पीड़ित एक बकायेदार की हालत खराब गई थी। बकाया वसूली के अभियान के तहत सोमवार को समिति कर्मचारियों ने बकायेदारों को पकड़ा था। उन्हें समिति में लाकर बंद कर दिया गया था। एक बकायेदार शुगर से पीड़ित था। आरोप था कि घंटों खाने-पीने को कुछ नहीं दिया गया। शुगर के मरीज की हालत खराब हो गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने सभी बकायेदारों को छोड़ दिया था। मामले में एआर ने समिति के एमडी व अमीन से स्पष्टीकरण तलब किया है। समिति पर प्रभारी एडीओ कुलबीर सिंह ने बताया कि समिति के एमडी व अमीन से स्पष्टीकरण मांगा गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में गड़बड़ी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि समिति पर लाए गए बकायेदारों के मामले की जांच की जा रही है।

शेयर करें..