बैठक स्थगित कर कांग्रेसियों ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी। ओखलकांडा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई। हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में पहुंचे सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल, अनुशासन समिति अध्यक्ष उमेश चंद्र कबड्वाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरीश सिंह मेहता, गणेश उपाध्याय, हरेंद्र बोरा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष हेम नैनवाल, गोविंद बगड्वाल, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, सरदार गुरदीप सिंह, हीरा बल्लभ, रविशंकर तिवारी, दया किशन कबड्वाल, जसविंदर सिंह, नीरज तिवारी, गुरदयाल सिंह, हेमवती नंदन दुर्गापाल, संदीप सिंह भैसोड़ा, भुवन सिंह दरम्वाल, मनोज शर्मा, मोहम्मद अकरम, ताहिर हुसैन, मनोज श्रीवास्तव, करुणा शंकर कांडपाल, मोहम्मद हारून, एस लाल, रमेश चंद्र सनवाल, नरेश अग्रवाल, जेके शर्मा, इकबाल हुसैन, हेमंत बगड्वाल, अशोक जोशी, मनोज शर्मा, संदीप जोशी, सुरेश जोशी, किशोरी लाल, शेखर दानी, ऊषा कन्नौजिया, भोला भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, आनंद दरम्वाल, दीपक रूवाली, राम सिंह नगरकोटी, प्रकाश चंद्र सती, महेश कांडपाल, देवीदत्त पांडे, प्रमोद कलौनी, आंनद बिष्ट, नवीन चंद्र दुर्गापाल, विरेंद्र सिंह बर्गली आदि मौजूद रहे।