शौच करने गयी युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत पट्टी बिचला बदलपुर के गांव में शौच करने के लिए गई एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का बेस अस्पताल कोटद्वार में मेडिकल कराया गया है।
रिखणीखाल उप तहसील के नायब तहसीलदार राजेंद्र पंत ने बताया कि पट्टी बिचला बदलपुर के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को सूचना दी कि शनिवार रात को उसकी पुत्री शौच करने के लिए घर से बाहर आई। इस दौरान गांव का एक युवक उसका मुंह दबोचकर उसे जबरन अपने साथ अपने घर ले गया। काफी देर बाद युवती के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसकी पुत्री आरोपी के घर में बरामद हुई। परिजनों का कहना है कि जब वह आरोपी के घर पहुंचे तो उस दौरान आरोपी ने उसका मुंह बांधा हुआ था। घटना के बाद से लड़की डरी और सहमी हुई है। उन्होंने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की आशंका जताई है। बताया कि पीड़िता के परिजन युवती को अपने साथ घर ले आए, जबकि आरोपी को उसके बाथरूम में बंद कर दिया। सूचना पर गांव पहुंची राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़िता का कोटद्वार बेस अस्पताल में मेडिकल कराया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की उम्र 18 साल तीन माह है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version