बैसाखी पर लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश

लोकल लोगों को ही मिलेगी आवाजाही में छूट

ऋषिकेश। सोमवती अमावस्या और बैसाखी पर्व को लेकर कुंभ मेला पुलिस तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कुंभ मेला की सुपर जोनल अधिकारी पी रेणका देवी ने लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश दिए। लोकल लोगों को ही आवाजाही में छूट मिलेगी। बुधवार को लक्ष्मणझूला थाने में सुपर जोनल अधिकारी एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने कुंभ मेले को लेकर अधिकारियों से फीड बैक लिया। साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि सोमवती अमावस्या और बैसाखी पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन करने की बात कही। साथ ही पार्किंग स्थलों पर लाइटिंग व्यवस्था, प्रतिबंधित घाटों पर स्नान में रोक, स्नान घाटों पर चेन लगाने के मुक्कमल इंतजाम करने को कहा। मौके पर एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट, सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल, लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल, ऋषिकेश कुंभ थाना निरीक्षक मुकेश चौहान, मुनिकीरेती कुंभ थाना निरीक्षक मारूत शाह, लक्ष्मणझूला कुंभ थाना निरीक्षक भानु प्रकाश, मुनिकीरेती थाना वरिष्ठ निरीक्षक विपिन कुमार, मनोज गैरोला आदि मौजूद थे।