बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया

अल्मोड़ा। स्थानीय उत्तराखंड स्टेडियम में मंगलवार को बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 60 से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। इस मौके पर 10 लोगों ने रक्तदान भी किया। शिविर का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया था।
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर गुप्ता, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने शिविर का संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। शिविर में जिला प्रशासन के लगभग 2 दर्जन से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं, उत्पादों और उनसे लाभ लेने की जानकारी दी। क्षेत्रीय जनता ने समाज कल्याण, श्रम विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, कृषि, सहकारिता, पशु पालन आदि विभागों से जुड़ी कुल 60 से अधिक समस्याएं रखी इनका मौके पर ही समाधान किया गया। प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने नि:शुल्क कानूनी सहायता को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय और महिलाएं प्राधिकरण से नि:शुल्क कानूनी सहायता ले सकती हैं। उन्होंने जनता के आम जीवन में काम आने वाले कानूनों को लेकर भी जानकारी दी।