बाहरी व्यक्तियों का डोर टू डोर शत प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश

चमोली। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के थाना, चौकी क्षेत्रों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का डोर टू डोर शत प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों /ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्दश दिए। गोपेश्वर में पुलिस लाइन में आयोजित अपराध नियंत्रण समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने सभी पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित कर उन स्थानों पर सुरक्षा और सुधारीकरण की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर सुधारीकरण की कार्रवाई तेज करने की बात कही। एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने महिला सुरक्षा के प्रति सजग एवं गंभीर रहते हुए हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते पीड़ित महिला को तत्काल हरसंभव सहायता प्रदान के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। कहा कि उत्तराखंड पुलिस ऐप के गौरा शक्ति ई-शिकायत के बारे में कामकाजी महिलाओं के लिए जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बना कर महिलाओं को इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी अवश्य दी जाए पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों उनि लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण कोतवाली चमोली, कानि हरेन्द्र कोतवाली चमोली, हेकां मनमोहन भण्डारी एसओजी, कानि संजय बलूनी एसओजी कानि राजेन्द्र रावत सर्विलांस सैल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, निरीक्षक अभिसूचना इकाई सचिन चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


शेयर करें