बाहरी अभ्यर्थियों के खिलाफ हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करे सरकार

देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने समूह ग के तहत आने वाली नर्सेज भर्ती में बाहरी राज्य के युवाओं को नियुक्ति न देने की मांग की। इसके लिए नैनीताल हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करने का अनुरोध किया गया है। सोमवार को संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मिला। इस दौरान उन्होंने मांग की कि समूह ग के तहत आने वाली नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्य के युवाओं को मौका न दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य के कुछ युवाओं ने राज्य में फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बना लिए हैं। उन्होंने इसकी जांच कर तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बेराजगार नर्सेज से कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट में सरकार मजबूत पैरवी कर बाहरी युवाओं को इस भर्ती से बाहर कराए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही नर्सिंग भर्ती में उत्तराखंड के युवाओं को ही रोजगार का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के 1400 नर्सिंग के पदों पर भी वरिष्ठता के आधार पर ही भर्ती कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नर्सिंग भर्ती को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वालों में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वान, कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, महीपाल सिंह कृषाली आदि शामिल रहे।


Exit mobile version