गगास नदी उफान पर, प्रशासन ने किया अलर्ट

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: बग्वालीपोखर क्षेत्र में भारी बारिश होने से गगास नदी उफान पर, प्रशासन ने किया सावधान। जी हां खबर द्वाराहाट से है यहां द्वाराहाट के बग्वालीपोखर क्षेत्र में भारी बारिश होने से गगास नदी भारी उफान पर है जिस कारण प्रशासन ने लोगों को सावधान कर दिया है। आपको बता दें कि गगास नदी का उद्गगम भटकोट पर्वत से होता है जो अल्मोड़ा जिले का सबसे बड़ा पहाड़ है। इसी पहाड़ की इंद्रियों से गगास नदी का उदगम होता है और भारी बारिश के चलते इसमें छोटे-छोटे नदियां और गधेरे मिलते हैं जिसके कारण गगास नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बोरा ने बताया कि इस नदी ने कई स्थानों पर तटबंधों को तोड़ना शुरू कर दिया है और वहीं कई खेतों की उपजाऊ सिंचित खेतों की मेड़ भी तोड़ दी है। सबसे बड़ी बात यह है की अभी तक सभी लोग सुरक्षित हैं और प्रशासन द्वारा जलस्तर को देखते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सावधान किया गया है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)