
अल्मोड़ा। कोतवाली द्वाराहाट द्वारा शनिवार को बग्वालीपोखर में आयोजित बग्वाई मेले के दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आम लोगों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, महिला एवं बाल अपराध, सड़क सुरक्षा तथा गौरा शक्ति एप सहित अन्य विषयों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिला पुलिस प्रमुख देवेंद्र पींचा द्वारा जनपद के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों, कॉलेजों, नगरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट विनोद जोशी ने किया। उनके साथ चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर उपनिरीक्षक हरविंदर सिंह और महिला उपनिरीक्षक मीना आर्या भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस टीम ने उपस्थित लोगों और युवाओं को बताया कि नशा समाज के लिए हानिकारक है, इसलिए इससे दूर रहें। यदि किसी गांव या क्षेत्र में नशे से संबंधित सामग्री की बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस कर्मियों ने गौरा शक्ति, उत्तराखंड पुलिस एप, महिला सुरक्षा, मानव तस्करी, साइबर सुरक्षा और नए कानूनों की जानकारी भी दी। साथ ही लोगों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों—डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098—की उपयोगिता के बारे में बताया गया।






