बगीचा-मुंडोली मार्ग के खस्ताहाल होने से लोग परेशान

श्रीनगर गढ़वाल। लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के अंतर्गत बगीचा-मुंडोली-गुरूछोली मोटर मार्ग की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है। इस मार्ग पर आठ किमी. के दायरे में सवारियों व वाहनों के पुर्जे बुरी तरह से हिल रहे हैं। मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे होने से आवाजाही में बड़ी दिक्कतें बनी हुई हैं। जिससे लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बगीचा-मुंडोली मोटर मार्ग से कड़कोटी, मुंडोली, सेमली, सिरोला, जोगीमड़ी, गुरूछोली, गौंली, पाटाखाल, बरसोली आदि गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं। पूर्व में यह मार्ग पीएमजीएसवाई के अधीन था। इस विभाग द्वारा मार्ग के रखरखाव पर ध्यान न दिए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गत अप्रैल माह में यह मार्ग अब पीडब्लूडी कीर्तिनगर के अधीन आ गया है। जिसके लिए पीडब्लूडी के स्तर से मार्ग के डामरीकरण के लिए करीब एक करोड़ का स्टीमेट तैयार किया गया है। लोनिवि के सहायक अभियंता यतिंद्र सिंह रावत का कहना है कि बगीचा-मुंडोली मार्ग करीब 8 किमी. लंबा है, जो अप्रैल माह में ही लोनिवि को पीएमजीएसवाई से हस्तांतरित हुआ है। इस मार्ग पर पूरी तरह से डामरीकरण के लिए करीब एक करोड़ के बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बजट मिलते ही डामरीकरण का कार्य शुरू होगा।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!