पुलिस ने जिले की सीमा पर चेकिंग तेज की

बागेश्वर(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के बार्डर व विधानसभा सीमा पर एफएसटी टीम एसएसबी तथा पुलिस की टीम चेकिंग अभियान पर है। संदिग्ध वाहनों को रोका जा रहा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शराब तथा पैसा आदि लाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रविवार को टीम ने बालीघाट, कांडा, झिरौली, कौसानी आदि सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी तथा शांतिपूर्वक संपन्न करना है। सीओ अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जिले की सीमाओं पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। राजनीतक दलों के चुनाव चिह्न, बैनर, पोस्टर भी हटाए जा रहे हैं।


Exit mobile version