बागेश्वर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमे का विरोध

देहरादून(आरएनएस)। बागेश्वर में छात्र गुटों के बीच हुए विवाद में केवल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमे का संगठन ने विरोध किया है। बुधवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी एपी अंशुमान को ज्ञापन दिया। जिसमे पुलिस पर सरकार के दबाव में कार्रवाई का आरोप लगाया। विकास नेगी ने आरेाप लगाया कि 29 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में एबीवीवीपी छात्र संगठन ने बिना महाविद्यालय प्रशासन की अनुमति के महाविद्यालय में आरएसएस का कार्यक्रम आयोजित कराया। राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर के छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कमलेश गडिया ने महाविद्यालय में बिना अनुमति के कराये जा रहे इस कार्यक्रम का विरोध किया। आरोप है कि इस पर कुछ छात्रों ने उनसे मारपीट की। लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई के बजाए पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए। उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और एओ बागेश्वर को हटाया जाए। इसके अलावा एनएसयूआई की ओर से दी गई तहरीर पर तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कैतूरा, सुधांशु अग्रवाल, सागर सेमवाल, मुकेश बसेरा, प्रांचाल नौनी,हरजोत सिंह, पुनीत राज और अभिनव सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Exit mobile version