संक्रमण की दूसरी लहर में आ चुकी पुलिस सहायता के लिए 70 कॉल

बागेश्वर। मिशन हौसला के तहत जिले की पुलिस के पास कोरोना की दूसरी लहर में 70 कॉलें आ चुकी हैं। इसमें 35 मेडिसल से संबंधित हैं। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए खाकी दिन-रात काम कर रही है। संक्रमण के दौरान में पुलिस की इस भूमिका की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। पिछले साल भी पुलिस ने लोगों की काफी मदद की थी। यहां तक की मैस भी लोगों के हवाले कर दिए थे। एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस ने जनपद में कोविड कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। साथ ही थानों के सीयूजी नंबर, टेलीफोन नंबर व हैल्पलाइन नंबर भी दिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण दूसरी लहर के दौरान अब तक लोगों ने पुलिस में 70 कॉल की गई। फरसाली, बदियाकोट, बनलेख व गलई आदि क्षेत्रों कॉलें आई हैं। इस दौरान 35 कॉले मेडिसन से संबंधित हैं। इन मामलों में पुलिस ने घर जाकर या अन्य माध्यम से उनको मेडिसन दिलाई आठ कॉलें एम्बुलेंस आदि के लिए आईं। राशन के लिए 19 कॉलें आई। आठ लोगों ने कॉल कर गांव में लोगों को बुखार होने तथा उनकी कोविड जांच की मांग की है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने सभी मामलों में लोगों की सहायता की। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस से सहयोग लें। जिले की पुलिस हमेशा सहयोग को तत्पर रहेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version