Site icon RNS INDIA NEWS

बागेश्वर में बारिश से छह मकान क्षतिग्रस्त

बागेश्वर। चार दिन की बारिश के बाद सोमवार को मौसम ने राहत दी। धूप आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने भी 21 बंद सडक़ों में से 12 सडक़ें खोलल दी है, लेकिन मकानों का गिरना लगातार जारी है। जिले में छह मकान ध्वस्त हो गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि से गरुड़ तहसील में बारिश से लखनी निवासी प्रयाग दत्त पुत्र पीतांबर दत्त, धौना निवसाी मदन सिंह पुत्र दीवान सिंह, दर्शानी निवासी पुष्पा देवी पत्नी दरवान सिंह का मकान आशंकि रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। कांडा तहसील में अतिवृष्टि से खातीगांव शंकर दत्त पुत्र गंगा राम का मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह बागेश्वर तहसील के चौरा निवासी तुलसी देवी पत्नी दयाल पुरी का मकान आंशिक रूप से क्षतिगस्त हो गया है। इसके अलावा जैनकरास, कपकोट-शामा, भयूं-गुलेर समेत नौ सडक़ें अभी भी बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सोमवार को 12 बंद सडक़ें खोली गईं हैं।


Exit mobile version