बागेश्वर जिलाधिकारी ने अनटाइड फंड से जारी किए 72 लाख, 98 हजार
बागेश्वर। जिलाधिकारी ने जिले की स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति तथा राहत बचाव के लिए अनटाइड फंड से 72 लाख, 98 हजार, 715 की धनराशि आवंटित की है। इस राशि में से दस लाख रुपये से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की सूरत बदलेगी। इसके अलावा 16 लाख की धनराशि कपकोट प्रशासन को दी है। इससे अक्टूबर, 2021 में सुंदरढूंगा में आई प्राकृतिक आपदा के कारण अधिग्रहित वाहनों का किराया एवं उपलब्ध कराए गए ईधन के अलावा अन्य देयकों का भुगतान होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को जीआईसी बागेश्वर एवं जीआईसी मंडलसेरा में पुस्तकालय स्थापना के लिए 19 लाख जारी किए। जगथाना, सुमटी और बैसानी ग्रामों में आजीविका बृद्धि हेतु कलस्टर आधारित ट्राउट मछली फार्मिग का निर्माण कार्य के 90 लाख के सोपक्ष प्रथम किस्त के रूप में 45 लाख की धनराशि आवंटित की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्य पूर्ण करने के उपरांत संबंधित उपजिलाधिकारी एवं ईई लोनिवि से निर्मित कार्यो का स्थलीय सत्यापन करवाएं। उपयोगिता प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूम में खर्च करें। संपन्न कार्यो के फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएं।