Bageshwar ।। वन विभाग के अलावा अब पुलिस कर्मी भी आग बुझाने के लिए आने लगे आगे

बागेश्वर। जिले में जंगलों में आग बुझाये नहीं बुझ रही है। वन विभाग के अलावा अब पुलिस कर्मी भी आग बुझाने के लिए आगे आने लगे हैं। काफलीगैर के जंगल की आग रिहायशी इलाकों में आने लगी। वहां से गुजर रहे थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई।
इससे आग आगे बढ़ने से रुक गई। वन विभाग ने सभी लोगों से आग पर काबू पाने के लिए सहयोग की अपील की है। मालूम हो कि पिछले दिन से जंगलों में आग की घटना बढ़ने लगी है। गुरुवार को बमराड़ी से लेकर सीमार तक के जंगल में आग लग गई थी।
सूचना के बाद वन विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया। शुक्रवार को काफलीगैर के जंगल में आग लग गई। चीड़ की पत्तियां गिरे होने के कारण आग तेजी से सड़क तथा रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगी। उसी समय झिरौली थाने के थानाध्यक्ष कैलाश नेगी मय फोर्स के चेकिंग के लिए जा रहे थे।
आग को बढ़ता देख उन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया। उनके साथ अन्य पुलिस कर्मी तथा ग्रामीण भी आग बुझाने में जुट गए। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया। इसी दौरान वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। सभी ने ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग की अपील की है।
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने बताया कि जंगल की आग पर विभाग नजर बनाए हुए है। ग्रामीण भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस के प्रति भी आभार जताया है।
RNS/DHNN