बदरीनाथ में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के आदेश

चमोली(आरएनएस)।     बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी और शासन द्वारा कार्यपालक नियुक्त विजय प्रसाद थपलियाल ने रविवार को बदरीनाथ मंदिर परिसर और बाह्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में भिक्षावृत्ति पर नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से इसे रोकने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि कुछ साधु वेशधारी तीर्थयात्रियों से दान-दक्षिणा लेकर मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं, जिससे मंदिर समिति की छवि धूमिल हो रही है। इस पर सख्ती दिखाते हुए उन्होंने भिक्षावृत्ति पर नियंत्रण और अतिक्रमण हटाने हेतु दो अलग-अलग समितियों का गठन किया है। मंदिर मार्ग व बाहरी परिसर में प्रसाद दुकानों के नाम पर किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप को अध्यक्ष और सीजनल लिपिक अजीत भण्डारी व दिनेश भट्ट को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि दोनों समितियां मंदिर परिसर और मार्ग का समय-समय पर निरीक्षण कर अपनी आख्या कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सौंपेंगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी और अवर अभियंता गिरीश रावत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। भिक्षावृत्ति नियंत्रण को समिति का गठन मुख्य कार्याधिकारी द्वारा गठित समिति में मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान (अध्यक्ष), प्रधान सहायक राजेन्द्र सेमवाल और मुख्य सहायक जगमोहन बर्त्वाल को सदस्य नामित किया गया है। यह समिति मंदिर परिसर में अवैध रूप से भिक्षा मांगने वालों की पहचान कर उन्हें दर्शन उपरांत बाहर निकालेगी।

शेयर करें..