
चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ धाम में मंगलवार रात से शुरू हुई बर्फबारी बुधवार सुबह तक जारी रही। हालांकि बुधवार सुबह हल्की ही बर्फबारी हुई। श्रद्धालुओं ने प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर की पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। धाम में हुई बर्फबारी का तीर्थयात्रियों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। धाम के कपाट बंद होने से पहले यहां बर्फबारी हो गई है। जिससे मौसम में जबरदस्त ठंडक आ गई है। चमोली जनपद के निचले क्षेत्रों में भी हल्की धूप खिलने के साथ ही आसमान में बादल छाए हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद यहां का नजारा मनमोहक लग रहा है। चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। तीर्थयात्री भी बर्फ के साथ अपनी फोटो खिंचवाकर इन पलों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं।



