बदरीनाथ में पेयजल संकट गहराया

चमोली। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते ही जहां बदरीनाथ में भगवान के दर्शन के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है, वहीं यहां होटलों, यात्री निवास, धर्म शालाओं, लाज में पानी की आपूर्ति न होने से बहुत परेशानी हो रही है। पानी की भारी किल्लत को देखते हुए बदरीनाथ के होटल व्यवसायी सचिन गोदियाल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करते हुए बदरीनाथ में पेयजल की स्थिति से अवगत कराते हुए समाधान की गुहार लगाई है। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे बद्रीनाथ में जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जल संस्थान ने पाइप लाइन जोड़ने का कार्य भी किया, लेकिन जगह-जगह पाइप लाइन टूटने के कारण बदरीनाथ के एक बड़े हिस्से में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे स्थिति चिंताजनक बनी है। जल संस्थान के अभियंता ओमप्रकाश ने कहा मास्टर प्लान निर्माण के कारण जल संस्थान की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को सुधारा भी, लेकिन फिर से मास्टर प्लान कार्य में लगी निर्माण एजेंसियों ने अपने कार्य के चलते पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी हैं।