बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक पलटा, चालक घायल

नई टिहरी। ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर रविवार देर रात को रेलवे परियोजना के निर्माण कार्य के लिये हॉट मिक्सिंग मटेरियल लेकर जा रहा ट्रक कौड़ियाला के समीप बदरीनाथ हाईवे किनारे पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक विनोद (40)पुत्र रामदयाल निवासी झारखंड घायल हो गया। सूचना पर बछेलीखाल चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। चालक को ट्रक से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा से ऋषिकेश उपचार हेतु भेजा गया। चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल ने बताया की रात्रि करीब साढ़े दस बजे हॉट मिक्स मटेरियल लेकर देवप्रयाग से कौड़ियाला जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर शिवमंदिर के निकट सड़क किनारे पलट गया, बताया उस समय ट्रक में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था।

error: Share this page as it is...!!!!