बदरी नाथ व्यापारियों ने की ई-पास अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

चमोली। चार धाम यात्रा 18 सितम्बर से शुरू हो चुकी है। लेकिन चारों धामों में यात्रा संबंधित सभी प्रपत्रों के साथ निश्चित संख्या में ही श्रद्धालुओं और यात्रियों को दर्शन की अनुमति है। जिसके चलते चारों धामो में व्यापारियों में कम यात्रियों की संख्या को देखते हुये निराशा है। बदरीनाथ व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी ने कहा कि सरकार की ओर से एसओपी में ई – पास की अनिवार्यता के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। जिसको देखते हुए बदरीनाथ घाम के व्यापारियों ने फैसला लिया है कि 2 अक्तूबर को धाम में पूरा बाजार बंद रखा जाएगा।