बड़कोट में स्कूलों को नोटिस देने पर आक्रोश
उत्तरकाशी(आरएनएस)। शुक्रवार को पानी की मांग के लिए बड़कोट नगर में जुलूस-प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों के शामिल होने के मामले में उपजिलाधिकारी और उपखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को स्कूलों को नोटिस देने पर छात्रों के अभिभावकों व नगरवासियों में आक्रोश है। शांतिपूर्ण जनाक्रोश रैली निकलने के बावजूद प्रशासन पर आंदोलनकारियों ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बड़कोट में विगत 4 महीने से भीषण पेयजल संकट गहराया हुआ है। पानी के लिए बड़कोट वासी पिछले 38 दिनों से बड़कोट तहसील में धरना और भूख हड़ताल कर रहे। नगर वासी पेयजल पम्पिंक योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग के निस्तारण तक आंदोलन जारी रखने का भी आह्वान किया है। इधर धरना स्थल पर शनिवार को आंदोलनकारियो के बीच नगरवासियों व अभिभावकों की बैठक हुई जिसमें प्रशासन द्वारा स्कूलों को भेजे नोटिस पर निंदा करते हुए इस पर रोक लगाने की बात की गई और जबरन कार्रवाई पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।