बड़कोट में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर रात चामी के निकट कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल को भी उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया। नौगांव पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, गत बुधवार रात्रि को करीब 9:30 बजे कार चामी के निकट सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। वाहन में लोग दो सवार थे। हादसे में मनीष पुत्र मदनपाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी बरोटीवाला, विकासनगर की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि रवि कुमार पुत्र संतराम, उम्र 58 वर्ष, निवासी- बदरीनाथ मार्ग श्रीनगर गढ़वाल सामान्य घायल हुआ। नौगांव चौकी पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल व मृतक व्यक्ति को सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें नौगांव अस्पताल में लाया गया। वाहन देहरादून से बड़कोट की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक मनीष कुमार अपने बेटे के जन्मदिन के लिए बड़कोट आ रहे थे। बड़कोट में मनीष की पत्नी आईटीआई में सर्विस करती है और बच्चे भी बड़कोट रहते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version